Gk Quiz, Samanya Gyan, Online Test Part-1

Gk Quiz, Samanya Gyan, Online Test Part-1

Gk Quiz, Samanya Gyan, online Test मे आप को हर Online Test मे आप को 25 Samanya Gyan के Questions है। ये सभी Gk Questions, last previous year question paper मे से है। आप इन सभी Questions को ध्यान से Answer दे।

Q.1.विश्व स्तर पर सबसे बड़ी रेल व्यवस्था किस देश की है।
(A) भारत
(B) जापान
(C) अमेरिका
(D) चीन




(C) अमेरिका


Q.2.भारत में प्रथम रेलगाड़ी कब चली।
(A) 14 मार्च 1853
(B) 16 मार्च 1853
(C) 16 अप्रैल 1853
(D) 16 मई  1854




(C) 16 अप्रैल 1853


Q.3.भारत में विद्युत रेल गाड़ी का परिचालन किस वर्ष हुआ।
 (A) 3 फरवरी 1925
(B) 5 फरवरी 1926
(C) 16 अप्रैल 1920
(D) 15 अगस्त 1930




(A) 3 फरवरी 1925


Q.4 देश का सबसे बड़ा नियोक्ता है।
(A) इस्पात उद्योग
(B) जूट उद्योग
(C) रेल उपक्रम
(D) नो परिवहन




(C) रेल उपक्रम


Q.5.किसके शासनकाल में रेल डाक तार सेवा प्रारंभ किया गया।
(A) लार्ड रिपन
(B) लॉर्ड कैनिंग
(C) लॉर्ड डलहौजी
(D) लॉर्ड कर्जन




(C) लॉर्ड डलहौजी


Q.6.भारतीय रेल का राष्ट्रीयकरण कब किया गया
(A) 1924
(B) 1930
(C) 1940
(D) 1950




(D) 1950


Q.7.भारत के किस शहर में पहली बार मेट्रो रेल शुरू की गई थी।
(A) मुंबई
(B) मद्रास
(C) नई दिल्ली
(D) कोलकाता




(D) कोलकाता


Q.8.भारत में रेलवे को सामान्य बजट से किस वर्ष अलग किया गया।
(A) 1924
(B) 1930
(C) 1935
(D) 1941




(A) 1924


Q.9.भारत में सबसे लंबी दूरी तय करने वाली रेलगाड़ी कौनसी है।
(A) हिमसागर
(B) विवेक एक्सप्रेस
(C) कोरमंडल एक्सप्रेस
(D) महानंदा एक्सप्रेस




(B) विवेक एक्सप्रेस


Q.10.भारत का सबसे लंबा प्लेटफार्म कौन सा है।
(A) खड़कपुर
(B) गोरखपुर
(C) नई दिल्ली
(D) लखनऊ




(B) गोरखपुर


Q.11.भारत में सबसे तेज चलने वाली रेलगाड़ी कौन सी है।
(A) राजधानी एक्सप्रेस
(B) शताब्दी एक्सप्रेस
(C) हिमसागर एक्सप्रेस
(D) गतिमान एक्सप्रेस




(D) गतिमान एक्सप्रेस


Q.12.रेलवे दिवस कब मनाया जाता है।
(A) 15 मार्च
(B) 16 मार्च
(C) 16 अप्रैल
(D) 12 फरवरी




(C) 16 अप्रैल


Q.13.इंटीग्रल कोच फैक्ट्री कहां पर स्थित है
(A) महाराष्ट्र
(B) तमिलनाडु
(C) केरल
(D) पंजाब




(B) तमिलनाडु


Q.14.रेलवे स्टाफ कॉलेज कहां पर स्थित है
(A) सूरत
(B) कानपुर
(C) बडौदा
(D) कपूरथला




(C) बडौदा


Q.15.पूर्वी रेल जोन का मुख्यालय कहां पर स्थित है।
(A) चेन्नई
(B) हाजीपुर
(C) नई दिल्ली
(D) गोरखपुर




(D) गोरखपुर


Q.16.पूर्वी मध्य रेलवे जोन कहां पर स्थित है।
(A) जबलपुर
(B) बिलासपुर
(C) इलाहाबाद
(D) हाजीपुर




(D) हाजीपुर


Q.17.भारत के किस शहर में दो रेलवे जोन के मुख्यालय है।
(A) मुंबई
(B) जयपुर
(C) मालीगांव
(D) कोलकाता




(A) मुंबई


Q.18.पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे जोन मुख्यालय कहां पर स्थित है।
(A) मालीगांव
(B) कोलकाता
(C) गोरखपुर
(D) मुंबई




(A) मालीगांव


Q.19.विद्युत इंजन रेल का निर्माण कहां पर होता है।
(A) वाराणसी
(B) पटियाला
(C) जमशेदपुर
(D) चितरंजन




(D) चितरंजन


Q.20.रेलवे सुरक्षा बल का गठन कब किया गया था
(A) 1870
(B) 1882
(C) 1890
(D) 1898




(B) 1882


Q.21.देश की प्रथम महिला रेल मंत्री कौन थी
(A) अमृता देवी
(B) माया देवी
(C) सुरजना कृपलानी
(D) ममता बनर्जी




(D) ममता बनर्जी


Q.22.डीजल इंजन रेल का निर्माण कहां पर होता है
(A) चितरंजन
(B) कपूरथला
(C) वाराणसी
(D) हैदराबाद




(C) वाराणसी


Q.23.भारत में राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन कब शुरू हुआ
(A) 1960
(B) 1969
(C) 1965
(D) 1980




(B) 1969


Q.24.रेल यात्री बीमा योजना कब लागू की गई
(A) 1994
(B) 1996
(C) 1998
(D) 1990




(A) 1994


Q.25.किस रेलवे जोन की लंबाई सबसे अधिक है।
(A) उत्तर रेलवे
(B) दक्षिण रेलवे
(C) उत्तरी पश्चिमी रेलवे
(D) पूर्वी मध्य रेलवे




(A) उत्तर रेलवे



 Page No.
No Comment
Add Comment
comment url